साउथ सुपरस्टार अजित कुमार एक कार एक्सीडेंट में बाल-बाल बचे हैं। दरअसल, रेसिंग के लिए अजित कुमार का जुनून कोई नई बात नहीं है, उन्हें टीनएज से ही मोटर स्पोर्ट्स में दिलचस्पी थी और 2000 के दशक में उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लेकर रेसिंग पर भी ध्यान लगाया। लेकिन हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें उनकी कार के परखच्चे उड़ गए हैं।
बता दें कि, दुबई 24 ऑवर रेस की तैयारी कर रहे अजित कुमार मंगलवार को रेसिंग ट्रैक पर हुए हादसे के बाद सुर्खियों में हैं। वीडियो में अजित की तेज रफ्तार कार ट्रैक की सेफ्टी फेंस से टकराती है और घूमकर रुक जाती है। दुर्घटना के बाद अजित को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही फैंस के बीच हड़कंप मच गया। हालांकि, राहत की बात ये है कि अजित इस हादसे में बाल-बाल बचे हैं और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
अब एक दशक के बाद वह अपनी टीम अजित कुमार रेसिंग के साथ ट्रैक पर लौटे हैं। इस रेस में उनका मुकाबला अपने टीम साथी मैथ्यू डेट्री, फैबियन डुफिक्स और कैमरन मैकलियोड से होने वाला था।
उनके मैनेजर सुरेश चंद्रा ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि, अजित ठीक हैं और स्वस्थ्य हैं, हादसे के समय वह 180 किमी की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे। हालांकि, रेसिंग में इस प्रकार की घटनाएं सामान्य हैं फिर इस वीडियो ने फैंस को परेशान कर दिया।
गौरतलब है कि, अजित कुमार तमिल सिनेमा के सुपरस्टार हैं जिन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। इसके साथ ही उन्हें रेसिंग का कीड़ा भी है। फिलहाल वे अपनी आने वाली फिल्मों में बिजी हैं, जिनमें विदमुइरची और गुड बैड अग्ली शामिल हैं।
Ajith Kumar’s massive crash in practise, but he walks away unscathed.
Another day in the office … that’s racing!#ajithkumarracing #ajithkumar pic.twitter.com/dH5rQb18z0
— Ajithkumar Racing (@Akracingoffl) January 7, 2025
+ There are no comments
Add yours