दुनिया के सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश का सामना अब अगले साल नॉर्वे शतरंज में दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन से होगा। टूर्नामेंट यहां 26 मई से 6 जून तक खेला जाएगा। 18 वर्षीय गुकेश ने इस साल टाटा स्टील मास्टर्स जीता, शतरंज ओलंपियाड में भारत को गोल्ड दिलाया, कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में चमके और इसके बाद हाल ही में सिंगापुर में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
गुकेश ने इस दौरान कहा कि, मैं दुनिया के सबसे मजबूत खिलाड़ियों में से एक के खिलाफ फिर नॉर्वे में भिड़ने को लेकर रोमांचित हूं। आर्मागेडोंस मजेदार होगा। गुकेश पिछले साल यहां तीसरे स्थान पर रहे थे लेकिन इस बार वर्ल्ड चैंपियन के रूप में कार्लसन को उनके ही घर पर चुनौती देंगे।
बता दें कि, नॉर्वे चेस के संस्थापक और टूर्नामेंट निदेशक जे मेडलैंड ने कहा कि, ये मुकाबला शानदार होगा। देखना दिलचस्प होगा कि वर्ल्ड चैंपियन का सामना नंबर एक खिलाड़ी से कैसा रहता है। पूरी दुनिया की नजर इस पर होगी। नॉर्वे शतरंज में दुनिया के टॉप पुरुष और महिला खिलाड़ी 6 खिलाड़ियों के दोहरे राउंड रॉबिन प्रारूप में खेलेंगे।
डी गुकेश सोमवार को सिंगापुर से वापस लौटे हैं। उन्होंने भारत लौटने पर मैच के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि शतरंज सिर्फ 64 खानों की बिसात वाले खेल की रणनीति के बारे में नहीं है और वर्ल्ड चैंपियनशिप में उनके ऐतिहासिक प्रदर्शन के दौरान भावनात्मक दबाव पर काबू पाने में मानसिक अनुकूलन कोच पैडी अपटन ने उनकी काफी मदद की।