पंद्रह साल के कार्तिक ने ‘इंटरनेशनल सीरीज इंडिया’ में कट हासिल कर रचा इतिहास

Estimated read time 1 min read

 भारतीय अमेच्योर गोल्फ खिलाड़ी कार्तिक सिंह ने शनिवार को ‘इंटरनेशनल सीरीज इंडिया’ में कट हासिल कर एशियाई टूर स्पर्धा में इस कारनामे को करने वाले उपमहाद्वीप के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गये।
पंद्रह साल के कार्तिक ने डीएलएफ गोल्फ और कंट्री क्लब में दूसरे दौर में एक अंडर 71 का कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर चार ओवर हो गया। कट स्कोर आठ अंडर था।  

कार्तिक के लिए यह दूसरा पेशेवर टूर्नामेंट है। इस किशोर खिलाड़ी ने इससे पहले केवल एक एशियाई डेवलपमेंट टूर कार्यक्रम में हिस्सा लिया है।
कार्तिक इस प्रतियोगिता में दो बार के मेजर विजेता ब्रायसन डेचैम्ब्यू, भारतीय दिग्गज अनिर्बान लाहिड़ी और एलआईवी गोल्फ लीग के जोकिन नीमन जैसे सितारे के साथ खेल रहे है।
अमेच्योर गोल्फ में अंडर-15 स्तर पर दुनिया के शीर्ष रैंकिंग वाले इस खिलाड़ी ने अपने मजबूत प्रदर्शन का श्रेय इस गोल्फ कोर्स से परिचित होने को दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘ ब्रायसन के साथ खेलना अवास्तविक जैसा लगता है। मैं आम तौर पर उन्हें टेलीविजन पर देखता हूं और मैं उस टूर्नामेंट में खेल रहा हूं जिसमें वह भी शामिल है। यह एक शानदार अनुभव है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता था कि यह मेरा घरेलू कोर्स है इसलिए मुझे इसका फायदा मिलेगा। मैं अगर अपने शीर्ष स्तर पर खेलता हूं तो पेशेवरों खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम रहूंगा।’’

कार्तिक ने कहा, ‘‘ आज का अनुभव मेरे लिए अच्छा रहा। मैंने एक अंडर के स्कोर के साथ अच्छा खेल दिखाया। 11 होल के खेल के बाद मेरा स्कोर चार अंडर था लेकिन इस कोर्स पर मैं एक अंडर के स्कोर के साथ भी खुश हूं।’’
यह टूर्नामेंट खराब मौसम के कारण प्रभावित हुआ है और इसका दूसरा दौर शनिवार दोपहर को खत्म हुआ और तीसरे दौर दोपहर बाद साढ़े तीन बजे शुरू हुआ।
कार्तिक ने इसी डीएलएफ गोल्फ अकादमी में प्रशिक्षण लिया है।

इस दौरान उन्हें अपने परिवार से पूरा समर्थन मिला है।
इस किशोर खिलाड़ी ने कहा, ‘‘जब से मैंने गोल्फ शुरू किया है, मेरे परिवार ने हमेशा मेरा समर्थन किया है। मेरे कोच ने मेरे खेल में मेरी मदद की है और डीएलएफ गोल्फ अकादमी और कैलावे ने भी मेरे अभ्यास में मेरी मदद की है।’’
भारत के कुल 10 खिलाड़ी कट हासिल करने में सफल रहे जिसमें सिर्फ लाहिड़ी का स्कोर अंडर (एक अंडर) है। उनके बाद गगनजीत भुल्लर का नंबर आता है जिनका स्कोर दो-ओवर है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours