भारत के फुटबॉल फैंस के लिए बड़ी खबर है, दरअसल अर्जेंटीना और दुनिया का स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी भारत आने वाले हैं। वर्ल्ड चैंपियन कप्तान किसी इवेंट के लिए नहीं बल्कि फुटबॉल मैच खेलने आ रहा है। भारतीय फैंस को अफने इस चहेते फुटबॉलर को लाइव देखने का मौका मिलेगा। मेसी 11 साल बाद भारत आएंगे।
बता दें कि, अर्जेंटीना मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन है। वर्ल्ड कप में टूर्नामेंट के कप्तान लियोनेल मेसी थे। मेसी अब अपनी टीम के साथ भारत आएंगे और केरल में अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल मैच खेलेंगे। मेसी इससे पहले 2011 में भी भारत आ चुके हैं। उस दौरान अर्जेंटीना ने कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में एक अंतर्राष्ट्रीय मैत्री मैच में वेनेजुएला का सामना किया था, हालांकि इस मैच में कोई गोल नहीं हुआ।
वहीं केरल के खेल मंत्री वी अब्दुलराहिमान ने बुधवार को इसका ऐलान किया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस इसका ऐलान किया। उन्होंने बताया कि ये मैच केरला सरकार के सुपरविशन में ही खेला जाएगा। अब्दुलरहिमान ने कहा कि, इस हाई प्रोफाइल फुटबॉल इवेंट का सारा खर्चा राज्य सरकार उठाएगी।
+ There are no comments
Add yours