35 साल की उम्र में इस वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज ने दुनिया को कहा अलविदा, 1 हफ्ते में तोड़ा था माइक टायसन का रिकॉर्ड

Estimated read time 1 min read
वर्ल्ड कप चैंपियन मुक्केबाज पॉल बाम्बा का 35 साल की उम्र में निधन हो गया। पॉल बाम्बा पिछले हफ्ते न्यू जर्सी में रोजेलियो मेडिना को हराकर WBA गोल्ड क्रूजरवेट वर्ल्ड चैंपियन बने थे। ये जीत 2024 में नॉकआउट से उनकी 14वीं जीत थी। इस जीत ने उन्हें दिग्गज हैवीवेट माइक टायसन के बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया। प्यूर्टो रिको में जन्में अमेरिका में रहने वाले पॉल बॉम्बा ने अपने करियर के दौरान 19-3 का रिकॉर्ड बनाया था। 
पॉल बॉम्बा अमेरिकी पॉप स्टार Ne-Yo के दोस्त थे और उनकी प्रबंधन कंपनी के साथ करार करने वाले पहले सेलिब्रिटी थे। पॉल बाम्बा के निधन से अमेरिकी मुक्केबाजी समुदाय को गहरा सदमा लगा है। पॉल बॉम्बा की मृत्यु पर रोजेलियो मेडिना ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लिखा कि, RIP पॉल बॉम्बा। 
NE-YO और बॉम्बा के परिवार ने एक संयुक्त बयान जारी किया है। बयान में लिखा कि, हमें बहुत दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि हमारे प्रिय पुत्र, भाई, मित्र और चैंपियन मुक्केबाल पॉल बॉम्बा का निधन हो गया है। जिनके प्रकाश और प्रेम ने अनगिनत लोगों के जीवन में रोशनी भरी। लेकिन इन सबसे बढ़कर वह एक जबरदस्त व्यक्ति थे। जिन्होंने अपनी असाधारण प्रेरणा औऱ दृढ़ संकल्प से कई लोगों को प्रेरित किया। हम उनके निधन से शोकाकुल हैं और इस कठिन समय में गोपनीयता की प्रार्थना करते हैं। 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours