मुंबई । लंबी दूरी के महान धावक सर मो फराह का मानना है कि भारत में एथलेटिक्स तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और युवाओं को खेल में शामिल करने से कई चीजों में बदलाव लाने की ताकत है जिसमें देश में खेलों का विकास भी शामिल है। चार ओलंपिक पदक के साथ अब तक के सबसे महान लंबी दूरी के धावकों में से एक फराह भारत के खेलों में विकास से प्रभावित है। टाटा मुंबई मैराथन के 20वें सत्र के ब्रांड दूत फराह ने कहा, ‘‘देश के विकास, युवा एथलीटों की प्रतिभा को देखना शानदार है। आप अगर कड़ी मेहनत करें तो जीवन में कुछ भी संभव है और निश्चित रूप से भारत में भी ऐसा ही हो रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आप जानते हैं कि यह (भारत में एथलेटिक्स) बढ़ रहा है, खेल बढ़ रहा है। जरूरी नहीं कि यह नंबर एक खेल हो, लेकिन यह बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे राष्ट्रमंडल खेलों और अन्य चैंपियनशिप के लिए भारत आना याद है। युवा (एथलीटों) को देखना अच्छा लगता है और मेरा मानना है कि खेलों में कई चीजें में सकारात्मक बदलाव लाने की ताकत है।
+ There are no comments
Add yours