उज्बेक खिलाड़ी याकुबोएव ने वेशाली से फूल और चॉकलेट देकर मांगी माफी, टाटा स्टील टूर्नामेंट के दौरान हाथ मिलाने से किया था इनकार- Video

Estimated read time 1 min read
टाटा स्टील टेस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। वहीं इस टू्र्नामेंट के दौरान उज्बेकिस्तान के चेस ग्रैडमास्टर नोदिरबेक योकूबेव ने अपने धार्मिक कारणों के कारण भारतीय खिलाड़ी वैशाली से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया जिसके बाद उन्होंने खुद मांगते हुए हाथ ना मिलाने पर सफाई दी। 
 
टाटा स्टील चेस के चौथे राउंड के मैच में वैशाली का मुकाबला उज्बेकिस्तान के ग्रैडमास्टर नोदिरबेक से था। मैच से पहले आमतौर पर खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं। वैशाली ने हाथ आगे बढ़ाया हालांकि, नोदिरबेक ने हाथ नहीं मिलाया और सीधा सीट पर बैठ गए। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हुआ। नोदिरबेक ने इसके बाद एक्स पर पोस्ट करके इसका कारण बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि मुस्लिम होने के कारण वह लड़कियों से हाथ नहीं मिलाते हैं। 
हालांकि, लोगों ने उनका पुराना वीडियो शेयर किया जिसमें भारत की अन्य चेस खिलाड़ी दिव्या देशमुख से हाथ मिला रहे थे। इसके बाद नोदिरबेक ने खुद जाकर वैशाली से माफी मांगने का भी फैसला किया। गुरुवार को टाटा स्टील का रेस्ट डे था। ऐसे में नोदिरबेक वैशाली से मिलने पहुंचे। वैशाली के साथ उनके भाई प्रज्ञानंद और मां भी मौजूद थी। नोदिरबेक ने वैशाली को फूल और चॉकलेट दिए और पूरे वाकये के लिए माफी मांगी। 
इस दौरान उन्होंने कहा कि, जो कुछ हुआ उसके लिए मुझे खेद है। ये हम दोनों के लिए एक अजीब स्थिति थी। मैं उस दिन जल्दी में था। ये गलतफहमी है, मुझे खेद है। मैं आपको और आपके भाई को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मैं आपका और आपके भाई और सभी भारतीय शतरंज खिलाड़ियों का सम्मान करता हूं। समझने के लिए धन्यवाद।
वहीं वैशाली ने जवाब में कहा कि उनकी स्थिति सझमती है और उन्हें माफी मांगने की जरूरत नहीं है। उन्होंने इसका बुरा नहीं माना। वैशाली के भाई और ग्रैडमास्टर आर प्रज्ञानंद ने भी नोदिरबेक से कहा कि उन्हें इसे लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। नोदिरबेक ने प्रज्ञानंद से हाथ मिलाया।

Uzbek GM Nodirbek Yakubboev met GM R. Vaishali and apologized to her. He did so by brining flowers and chocolate.

Full video: https://t.co/TEm7o4Bn3W pic.twitter.com/vnJV8NBdIj

— ChessBase India (@ChessbaseIndia) January 30, 2025

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours