Asian Table Tennis Championships: भारत को जापान के खिलाफ 1-3 से मिली हार, भारतीय महिला टीम ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

Estimated read time 1 min read
बुधवार को कजाकिस्तान के अस्ताना में एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में आयोजित हो रही है। जहां सेमीफाइनल में भारत और जापान का मुकाबला हुआ। इस दौरान भारत को जापान के खिलाफ 1-3 से हार झेलनी पड़ी इसकी के साथ भारत ने ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता। 1972 के बाद भारत के लिए महिला टीम स्पर्धा में ये पहला पदक है।
दरअसल, भारत सेमीफाइनल में जापान से 1-3 से हार गया जबकि चीन ने दूसरे सेमीफाइनल में हांगकांग को 3-0 से हराया। सेमीफाइनल में हारने वाले दोनों खिलाड़ियों को कांस्य पदक से सम्मानित किया जाता है।
वहीं अयहिका मुखर्जी शुरुआती एकल मुकाबले में कड़े मुकाबले में मिवा हरिमोतो से 2-3 (8-11, 11-9, 8-11, 13-11, 7-11) से हार गईं। तो मनिका बत्रा ने सत्सुकी ओडो पर 3-0 (11-6, 11-5, 11-8) से जीत दर्ज कर बराबरी कर ली।
हालांकि, मीमा इतो ने सुतीर्था मुखर्जी को 3-0 (11-9, 11-4, 15-13) से हराया और हरिमोटो ने बत्रा को 3-1 (11-3, 6-11, 11-2, 11-3) से हराकर जीत हासिल की। जापान के लिए टाई।

HISTORIC Bronze medal for India

India go down fighting to powerhouse Japan 1-3 in Semis of Women’s Team event at Asian Table Tennis Championships.

Its maiden medal for India in Women’s Team event at Asian Championships. pic.twitter.com/T7X7o3H1tj

— India_AllSports (@India_AllSports) October 9, 2024

You May Also Like

More From Author