National Games 2025: ओडिशा सरकार का खिलाड़ियों को तोहफा, पदक जीतने वाले राज्य के प्लेयर्स को देगी नकद पुरस्कार

Estimated read time 0 min read
ओडिशा सरकार ने उत्तराखंड में रविवार को संपन्न हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों में राज्य के पदक विजेताओं के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की है। उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में ओडिशा के खिलाड़ियों ने 14 गोल्ड, 15 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज सहित कुल 46 मेडल जीते। राज्य ने पदक तालिका में 12वां स्थान हासिल किया। 
राज्य के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए ओडिशा सरकार ने गोल्ड मेडलिस्टों के लिए 6 लाख रुपये, सिल्वर मेडलिस्ट के लिए 4 लाख रुपये और कांस्य पदक विजेताओं के लिए तीन लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है। ओडिशा के खेल मंत्री सूर्यबंशी सूरज ने कहा कि, ओडिशा ने राष्ट्रीय खेलों में अपनी छाप छोड़ी है और वह पदक तालिका में टॉप 15 राज्यों में शामिल रहा। 14 गोल्ड सहित 46 पदक जीतना एक अहम उपलब्धि है। मैं सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देता हूं। 
सेना के कुल 121 यानी 68 गोल्ड, 26 सिल्वर और 27 ब्रॉन्ज मेडल हो गए हैं। गोवा में 2023 राष्ट्रीय खेलों में वह महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर थे। इससे पहले लगातार चार राष्ट्रीय खेलों में टॉप पर रहे थे। महाराष्ट्र ने 198 मेडल जीते लेकिन 54 गोल्ड, 71 सिल्वर और 73 ब्रॉन्ज थे। हरियाणा के 153 पदकों में 48 गोल्ड, 47 सिल्वर और 58 ब्रॉन्ज थे। 
उत्तराखंड के बाद अब अगले राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 2027 में होगा जिसकी मेजबानी मेघालय करेगा। साल 2027 में मेजबानी करने वाले पूर्वोत्तर के इस राज्य के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा को गृहमंत्री अमित शाह ने 39वें नेशनल गेम्स का ध्वज सौंपा। इस मौके पर गृहमंत्री ने ये भी घोषणा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए मेघालय के सात ही पूर्वोत्तर के अन्य 6 राज्यों में भी नेशनल गेम की प्रतियोगिताएं होंगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours