दो बार ओलंपिक पदक जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाले नीरज चोपड़ा ने शादी कर ली है। नीरज ने परिवार की मौजूदगी में हिमानी नाम की लड़की से शादी की। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा की, जिन्हें देखकर फैंस को झटका भी लगा और खुशी भी हुई।
शादी की तस्वीरें साझा करते हुए नीरज ने लिखा, ‘अपने परिवार के साथ जीवन का एक नया अध्याय शुरू किया। हर आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जिसने हमें इस पल तक पहुंचाया। प्यार से बंधे, हमेशा खुश रहेंगे।’
इसे भी पढ़ें: सात्विक-चिराग सेमीफाइनल में हारे, इंडिया ओपन में भारतीय अभियान खत्म
नीरज ने अपनी शादी के बारे में जानकारी गुप्त रखी थी। लेकिन उनके द्वारा शादी की खबर सार्वजनिक करते ही शुभकामनाओं का तांता लग गया है। पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और अभिनेता गजराज राव पूर्व ओलंपिक चैंपियन को उनकी शादी की बधाई देने वाले पहले लोगों में से थे।
+ There are no comments
Add yours