Neeraj Chopra की हो गई शादी, जानें कौन है उनकी हमसफर Himani Mor, टेनिस से है खास रिश्ता

Estimated read time 1 min read
भारत के शीर्ष भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने रविवार को अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। नीरज चोपड़ा ने शादी रचा ली है। ओलंपिक मेडल विजेता ने एक निजी समारोह में हिमानी मोर से शादी की है। 27 वर्षीय नीरज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी शानदार शादी की तस्वीरें शेयर कीं, जिन्हें देखकर कई लोग आश्चर्यचकित हो गए। नीरज चोपड़ा ने इससे पहले तक कभी अपने जीवन को लेकर खासतौर से शादी के संबंध में अधिक चर्चा नहीं की। उनके द्वारा तस्वीरें पोस्ट करने पर ही इसकी जानकारी सामने आई है।
 
स्पोर्टस्टार के अनुसार, नीरज की पत्नी हिमानी हरियाणा के लारसौली की रहने वाली हैं और उन्होंने पानीपत के लिटिल एंजेल्स स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है। शिक्षा के लिए विदेश जाने से पहले, उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस से राजनीति विज्ञान और शारीरिक शिक्षा में स्नातक की डिग्री पूरी की।
 
वह मैककॉर्मैक इसेनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से खेल प्रबंधन और प्रशासन में विज्ञान में मास्टर डिग्री प्राप्त कर रही हैं। उन्होंने साउथईस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी में भी पढ़ाई की है। टेनिस खिलाड़ी के रूप में, उन्होंने फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में अंशकालिक सहायक कोच के रूप में काम किया है। वर्तमान में, वह एमहर्स्ट कॉलेज की टेनिस टीम का प्रबंधन करती हैं, जहाँ वह स्नातक सहायक हैं।
 
टोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शादी की घोषणा की। चोपड़ा ने विवाह समारोह की तस्वीरों के साथ एक पोस्ट में लिखा, “मैंने अपने परिवार के साथ अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू किया। हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जिसने हमें इस पल तक पहुंचाया। प्यार से बंधे, हमेशा खुश रहेंगे।” 
 
पिछले साल चोपड़ा स्वतंत्रता के बाद के भारत के दूसरे पुरुष एथलीट बने जिन्होंने व्यक्तिगत स्पर्धा में दो ओलंपिक पदक जीते। वह ओलंपिक में दो अलग-अलग पदक (टोक्यो 2020 में स्वर्ण और पेरिस 2024 में रजत) जीतने वाले एकमात्र भारतीय एथलीट भी हैं। 
 
चोपड़ा के चाचा भीम ने पीटीआई को बताया कि शादी देश में ही हुई थी और जोड़ा हनीमून के लिए रवाना हो गया था। मोर फिलहाल अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं। हरियाणा में पानीपत के निकट खांडरा स्थित अपने गांव से भीम ने बताया, “हां, शादी दो दिन पहले भारत में हुई है। मैं यह नहीं बता सकता कि यह कहां हुई।” खंडरा में ओलंपिक की दोहरी पदक विजेता खिलाड़ी के साथ रहने वाले भीम से जब इस आश्चर्यजनक घटनाक्रम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “लड़की सोनीपत की है और वह अमेरिका में पढ़ाई कर रही है। दोनों हनीमून के लिए देश से बाहर गए हैं और मुझे नहीं पता कि वे कहां गए हैं। हम इसे एक प्राइवेट अफेयर ही रखना चाहते थे।”

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours