Rafael Nadal Farewell: टेनिस लीजेंड अपने करियर का आखिरी गेम हारे, 22 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन ने होम ग्राउंड में गंवाया मैच

Estimated read time 1 min read
टेनिस के दिग्गज राफेल नडाल को दुनिया भर में हर कोई उनके खेल के लिए जानता है। टेनिस दिग्गज ने अपने जीवन में कई शानदार पर्फॉर्मेंस दी है। राफेल नडाल ने अपनी शानदार और प्रतिष्ठित करियर के जरिए दुनिया भर में करोड़ों फैंस बनाए है। मगर अब राफेल नडाल ने अपने टेनिस करियर को अलविदा कह दिया है। 
 
हालांकि उनके फैंस के लिए नडाल के करियर का अंत सुखद नहीं रहा क्योंकि करियर के अंतिम मैच में नडाल को हार का सामना करना पड़ा। डेविस कप 2024 में राफेल नडाल नीदरलैंड के खिलाड़ी से 2-1 से हार गए। गौरतलब है कि 22 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता को स्पेन और नीदरलैंड के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबले के पहले गेम में बोटिक वान डे ज़ैंडशल्प से 6-4 से हार का सामना करना पड़ा। डच खिलाड़ी मालागा में फैंस द्वारा लिखी गई कहानी से हैरान रह गए। घरेलू फैंस और दर्शक नडाल की चौंकाने वाली हार से स्तब्ध रह गए।
 
वहीं दूसरी तरफ मौजूदा विंबलडन और फ्रेंच ओपन चैंपियन कार्लोस अल्काराज़ ने अपना मैच जीत लिया है। यह राफेल नडाल को अपने करियर में एक और मैच खेलने का मौका देने के लिए पर्याप्त नहीं था, क्योंकि अब वह महान खिलाड़ियों में से एक बनकर रिटायर हो रहे हैं। स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी अपने आंसू नहीं रोक सके, क्योंकि डेविस कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए नीदरलैंड से मुकाबला करने से पहले स्पेन के राष्ट्रगान के दौरान वह भावुक हो गए थे।
 
प्रशंसकों के समर्थन से लेकर यादगार बैकहैंड, फोरहैंड, डाउन-द-लाइन पॉइंट तक, मैच में सब कुछ था। हालांकि बीते दो वर्षों से राफेल नडाल कई तरह की चोटों से काफी परेशान रहे है। 38 वर्षीय खिलाड़ी  राफेल नडाल थकान से परेशान थे। वो इस बार सीधे सेटों में हार गए और इसी के साथ एक शानदार करियर का अंत हो गया। 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours